शनिवार को 4 बजे तक जनपद न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कुल 55,349 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें विभिन्न न्यायालयों और बैंकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण द्वारा 140 वादों का निस्तारण कर 5,97,79,000 रुपये की क्षतिपूर्ति दिलाई गई।