मनेर के शेरपुर गांव घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। मृतक का शव शाहपुर गंगा घाट के पास से बरामद किया गया है। शव शनिवार की दोपहर 1:05 के करीब बरामद की गई। शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है।