शंभूगंज थाना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने दो फर्जी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय जगतापुर के कुमारी पल्लवी और प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर के निरंजन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। शनिवार को जांच पड़ताल करते हुए पुलिस पदाधिकारी ने दोपहर बाद करीब 2 बजे बताया कि शिक्षक निरंजन कुमार की 3 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। जबकि कुमारी पल्लवी स्कूल से फरार चल रही है।