जरमुंडी थाना क्षेत्र हथनंगा रामपुर बीच दो बाइक आमने-सामने टक्कर के बाद तीन लोग घायल हुए थे।एक घायल श्रवण मंडल केंदुआ टीकर की मौत बीते दिन रांची में इलाज के क्रम में हो गई।परिजनों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार 12 बजे से जरमुंडी बीआरसी के पास सड़क पर शव रख मार्ग जाम कर दिया।परिजनों का आरोप है दुर्घटना से मौत नहीं हुई है बल्कि घायल को पीटा गया है।