नाहन रेणुका जी मार्ग बाड़ोलिया के नजदीक मार्ग पहाड़ी अब हुए भु स्खलन होने के बाद सोमवार को अवरुद्घ हो गया।। कडी मशकत के बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां मशीनों के माध्यम से मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया ।। लगातार हो रही है बरसात से सोमवार को पहाड़ी से मालबा व पत्थर आने का क्रम निरंतर जारी है ऐसे में वाहन चालकों की भी सुरक्षा दांव पर लगी है।