हरदीबाजार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पखनापारा निवासी रेशम लाल यादव (45 वर्ष) ने खेत में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले करीब 10 वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे और घरेलू स्तर पर ही उनका इलाज चल रहा था। लगातार मानसिक तनाव और बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।