केकड़ी में तेजा दशमी महापर्व पर मंगलवार को शाम 5 बजे जाट समाज की ओर से परंपरागत ज्योत व झंडा यात्रा के साथ तेजाजी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।शहर व आसपास के गांवो से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।21 फीट ऊंचा विशाल झंडा आकृषण का केंद्र रहा।शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।विशेष पूजा-अर्चना की गई।