दुगली थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने आज बताया कि ग्राम जबर्रा निवासी मनिहार मरकाम, सुकलाल और राजकुमार मोटरसाइकिल में सवार होकर रविवार को गरियाबंद जिले के रावण डिग्गी गांव किसी काम से गए थे। वही शाम को वापस आते समय काजल नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था। ऐसे में तीनों युवक मोटरसाइकिल को नदी किनारे खड़ी कर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी को पार कर रहे थे।