कृषि विज्ञान केंद्र धार द्वारा सोयाबीन क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत सोयाबीन फसल में समन्वित रोग प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन धार सहित जिले में संपन्न हुआ। जिसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.एस. चौहान द्वारा समन्वित रोग प्रबंधन तकनीकों एवं रसायन मुक्त खेती तथा पर्यावरण अनुकूल उपायों पर चर्चा की।