बिसौली नगर में पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश कि खुशी में शुक्रवार को 12 बजे करीब जश्न ए ईद मिलादुन्नबी नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चें, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। जुलूस में शामिल नबी के दीवानों के काफिले का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया।