थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे द्वारा मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे जानकारी देते हुए बताया गया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पाटन वायपास से नीलकमल ढाबा की ओर जाने वाले कटंगी वायपास सर्विस रोड़ पर राजू टायर सर्विस सेंटर के पास दबिश दी गई जहां एक युवक जींस एवं सफेद शर्ट पहने संदिग्ध रूप में खड़ा मिला, तलाशी लेने पर उसके पास अवैध हथियार बरामद किया गया