कोलायत के कोडमदेसर सहित अन्य गांव में शनिवार रात 9 आसमान में कुछ चमकती हुई चीज दिखाई दी तो ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को सूचना दी। भाटी ने मीडिया को जानकारी दी तो बताया कि पहले तो यह आकृतियां एक साथ नजर आए तो स्टरलिंक सैटेलाइट समझ गया। उसके बाद कई जगह से सूचना मिली कि कुछ धमाके जैसी आवाज अभी सुनाई दी गई है तो यह बड़ा मामला हो सकता है।