अमरोहा प्रशासन ने धान खरीद के लिए 14 केंद्रों की तैयारी शुरू कर दी है। सभी केंद्रों की तैयारी 20 सितंबर से पहले पूरी करने का निर्देश दिया गया है। जिले में 27 हजार हेक्टेयर में धान की फसल उगाई गई है एक अक्तूबर से जिले में 14 केंद्रों पर शुरू होगी धान खरीद अमरोहा। प्रशासन ने धान खरीद की तैयारियों का खाका खींचना शुरू कर दिया है।