पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत नीयत से युवती के घर में घुसने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को 36 घंटे बाद रविवार की शाम पांच बजे के करीब जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक धनकौल गांव निवासी अजीत कुमार है। पुलिस ने उसे बीते शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया था।