निवाड़ी जिले के रेलवे स्टेशन के बृज पास आज दिन मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब लोहे के एंगल और चद्दर से लदा ई रिक्शा वहान अनियंत्रित होकर पलट गया।वहीं इस घटना में गनीमत यह रही की कोई भी जनहानि नहीं हुई और स्थानीय लोगों की मदद से उक्त वाहन को सही किया गया। वहीं घटना की वजह लोगों ने बारिश के कारण रोड में कटाव बताया।