बलिया जिला अस्पताल के सभागार में मंगलवार दिन में करीब दो बजे एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान टीम ने बताया कि किस तरह प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं या किसी भी संकट की घड़ी में तत्काल जीवन रक्षा कैसे की जा सकती है।