भाडेरा बस स्टेंड पर स्थित दो परचून की दुकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। दोनों दुकानों के चोरों ने ताले तोड़े वहीं एक दुकान का शटर खोलने में कामयाब हुए। गांव से मिली जानकारी के अनुसार एक दुकान से 1500 के करीब नगदी चोरों ने चुराई है। घटना दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोरों दो व्यक्ति है जिन्होंने चदर से खुद को कवर कर रखा है।