म्याना थाना के डूंगासरा हाडा गांव में 11 सितंबर को फरियादी गीता बाई पत्नी किशन कोरी उसके बेटे नीरज कोरी ने गांव के संजू प्रजापति पर घर में घुसकर मारपीट के आरोप लगाए है। 11 सितंबर को एसपी से की शिकायत में कहा, सुबह संजू प्रजापति ने बिना वजह गालियां देकर मारपीट की। थाने पहुंचे सुबह से दोपहर तक बिठाल कर रखा। सुनवाई न होने पर गुना एसपी से शिकायत की है।