ललितपुर सदर विधायक राम रतन कुशवाहा ने माताटीला मार्ग पर बन रहे लघु सेतु और रेलवे फीडर मार्ग सहित बनगुआ कला गांव का निरीक्षण किया है, निरीक्षण के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की बारे में जानकारी ली है, और लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना है, और सदर विधायक ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।