उपखंड क्षेत्र बामनवास की जीवन रेखा माने जाने वाला मोरा सागर बांध लगातार बारिश के कारण लबालब हो गया। वहीं बुधवार को चादर चलने से यह क्षेत्र के पर्यटन का केंद्र बन गया। जहां हजारों की संख्या में चादर देखने लोग पहुंच रहे हैं। वहीं क्षेत्र के लोग बांध के लबालब होने से खुशी जाहिर कर रहे हैं। क्योंकि 27 गांव की 29000 बीघा भूमि को संचित करता है