Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 18, 2025
बहुचर्चित मटकुरिया गोलीकांड की सुनवाई धनबाद अदालत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में आज शनिवार को 32 अभियुक्त सशरीर हाजिर हुए वहीं एक अभियुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराया. मामले में आरोपी पूर्व मंत्री मन्नान मलिक भी व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे. अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अब डिफेंस के लिए अदालत तारीख देगी.