किशनगंज जिले के मोतीहाराचौक स्थित सोमवार को 5:बजे ट्रक चालक द्वारा मारुतिकार चालक को ठोकर मार देने पर मारुतिकार चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मारुतिकार चालक को बेहतर इलाज के लिए बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल भेजा गया। जहां घायल मारुतिकार चालक का इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि ट्रक चालक के द्वारा मारुतिकार चालक को आगे से ठोकर मार दिया।