सोहागी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने प्रयागराज से एक ट्रक को जप्त किया है आपको बताओ चदई में इस ट्रक में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी उसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी पुलिस को इस ट्रक की तलाश थी पुलिस ने इस ट्रक को प्रयागराज से जप्त किया है हालांकि ट्रक से चालक फरार हो गया है ।