सुलेम सराय का दधिकांन्दो मेला शुरू हो गया है शाम से ही लोगो की भीड़ मेले में उमड़ रही है मेले का आकर्षण कृष्ण बलदाऊ की झांकियां होगी तरह-तरह की रंग बिरंगी लाइटे लोगों को अपनी तरफ खींच रही है ,चाहे छोटा हो या बड़ा आहार कोई मेले की रौनक देखकर उत्साहित हो रहा है इस मेले का इतिहास आजादी से जोड़कर देखा जाता है पहला सलोरी का मेला तो दूसरा सुलेमसराय का मेला होगा।