दरगाह प्रमुख हजरत सुभानी मियां के पैगाम को दरगाह से जुड़े हाजी जावेद साहब ने जन-जन तक पहुंचाया हाजी जावेद साहब का कहना है कि दरगाह प्रमुख हजरत सुभानी मियां ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस ए मोहम्मदी में किसी भी तरीके के तलवारें डीजे साउंड सिस्टम नहीं लाने की अपील की है इस अपील को हाजी जावेद साहब ने रविवार समय लगभग रात के 8:30 बजे बयान जारी कर बताया।