आज यानि शुक्रवार को करीब 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिले के हथनगांव में बरसात के कारण अचानक से तीन मकान भरभरा कर गिर गए। जिससे मकान मालिक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिन्होंने मकान में दबे हुए सामान को बाहर निकाला।