ऊंचाहार कस्बे के निकट मास्टरगंज मजरे ऊंचाहार देहात मोहल्ले में स्थित एक दरगाह से चढ़ावे में आई नकदी व चांदी चोरी होने का मामला सामने आया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व जलसे का कार्यक्रम था।जहां दान पेटी में गुप्त दान व चांदी का पंजा चढ़ावे में आया था जिसे चोरों ने पार कर दिया है।बुधवार को अध्यक्ष ने तहरीर दी है।