औरंगाबाद पुलिस ने रविवार की शाम पांच बजे तक जिले के विभिन्न हिस्सों में किए गए वाहन जांच की कार्रवाई के तहत 678 वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने हेलमेट की जांच की और 11 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं। इसकी जानकारी पुलिस द्वारा रविवार की शाम 6 बजे फेसबुक पेज पर पोस्ट करके दी गई है।