मस्तान बाबा के उर्स के तीसरे दिन पेश हुई चादर, कव्वालियों ने बांधा समां उदयपुर, 22 अगस्त। मल्ला तलाई स्थित वादी-ए-मस्तान में हज़रत मस्तान बाबा के 28वें उर्स के तीसरे दिन अंजुमन तालिमुल इस्लाम और मस्तान बाबा ट्रस्ट की ओर से दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की गई। शाम को ईशा की नमाज़ के बाद आयोजित महफ़िल-ए-मिलाद और महफ़िल-ए-समां हुई।