तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के विरगुवा की महिला हरकुंवर कुशवाहा ने बताया कि उसकी जमीन की करीब 4 वर्ष पहले हदबंदी हुई थी |जिस पर वह खेती करती आ रही है | लेकिन जब कल मंगलवार को वह अपने खेत की जुताई करने गई तो वहां पर पहले से बैठे लोग मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दी है |