पोटका विधायक संजीब सरदार इन दिनों आने विधानसभा क्षेत्र से बाहर भारत के ऐतिहासिक और महत्पूर्ण राज्यों के दौरे पर आने परिवार के साथ गए हुए हैं। इसी दौरान विधायक संजीब सरदार रविवार को गोवाहाटी के प्रशिद्ध शिद्धपीठ कामरु कामख्या पहुंचे। यहां विधायक संजीब सरदार ने अपने पत्नी रानीता सरदार और बच्चों के साथ महापावन मां कामख्या देवी का दर्शन और पूजा किया।