बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग व केनके पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव ने बारूकानी गांव में विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पेटेढ़ीपा चौक से बोंडीह तक 3.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 4 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च होंगा।