पुलिस दल ने सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश कुमार निवासी गाँंव ठुठी वार्ड न0-07 ठुथी बलुआ बाजार सपौल बिहार वर्तमान पता टाँगरी बाँंध महेशनगर थाना महेशनगर जिला अम्बाला को 03 किलो 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 06 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।