लायंस क्लब रिस्क इस रॉयल नहीं दिवाली मेले 2025 का आयोजन किया है। जिसमें ऋषिकेश के युवकों, युवतियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।मुस्कान के सिर सजा मिस ऋषिकेश 2025 का ताज ।पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी रही मौजूद।