कजरा पुलिस ने मंगलवार की अपराह्न 8:45 बजे कजरा रामतलीगंज सड़क में लखना मोड़ से लखन गांव के रहने वाले स्वर्गीय हरिकिशुन यादव के पुत्र अभियुक्त सुनील यादव उर्फ लुचो यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार के अपराह्न 3 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट लाया गया. आहार से मिट्टी काटने से मना करने पर अभियुक्त सहित 3 ने मुखिया प्रतिनिधि को गाली गलौज कर हत्या की धमकी दी.