सुल्तानपुर।गोमती मित्र मंडल, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में प्रतिदिन सीताकुंड धाम पर श्रमदान करता है। लेकिन रविवार की सुबह 6 बजे होने वाला साप्ताहिक श्रमदान विशेष महत्व रखता है। अवकाश होने के कारण इस दिन गोमती मित्रों की संख्या भी अधिक रहती है और श्रमदान लगभग तीन घंटे तक चलता है।रविवार, 24 अगस्त को हुआ श्रमदान गोमती मित्रों के लिए बेहद क