खलीलाबाद कोतवाली के धौरहरा निवासी टाइल्स पत्थर लगाने वाले मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सायं मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खलीलाबाद जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस लाया। रविवार की सायं 6:00 बजे मर्चरी में हुआ पोस्टमार्टम।मृतक का नाम विनय कुमार पुत्र श्यामलाल था। ग्राम प्रधान धौरहरा एखलाख अहमद ने दी जानकारी।जांच में जुटी पुलिस।