साइबर थाना मऊ टीम द्वारा फ्रॉड हुये वादी के कुल 90 हजार रुपये को वापस कराया गया जिसमे वादी जाकीर हुसैन पुत्र स्व. सराजुद्दीन हुसैन निवासी गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर एपीके फाइल भेजकर इस्टाल होने पर वादी का मोबाइल हैक कर कुल 01 लाख का फ्राड कर लिया। वही साइबर टीम के द्वारा पैसे को वापस कर दिया गया।