थाना मझोला पुलिस ने जुआ खेलते हुये 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से तीन ताश की गड्डी व 03 लाख 52 हजार रूपये भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी में प्रदीप गुप्ता,टिल्लू,सूर्य प्रकाश,सलमान,रोहताश,सौऱभ दिवाकर,सचिन टाँक,अब्दुल हसन,मसरार उर्फ फहीम वा रोहित शामिल है पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।