ब्लॉक मुख्यालय बकावंड के समरता भवन में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजाति विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को सशक्त बनाना ब्लॉक प्रोसेस लैब आदि कर्म योगी अभियान का क्रियावन हेतु ब्लॉक स्त्री प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। बैठक में जनजाति बहुल गांवों को योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करना और गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है।