संत जोसफ क्लब में रविवार दोपहर करीब तीन बजे बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लैक बेल्ट में सफल रहे चार कराटे खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर येलो बेल्ट के 9, ऑरेंज बेल्ट के 5, ग्रीन बेल्ट के 10, ब्लू बेल्ट के 8, पर्पल बेल्ट के 5, ब्राउन बेल्ट के 12 और ब्लैक बेल्ट के 4 कराटे खिलाड़ी सम्मानित किया गया।