आखिरकार भूस्खलन के चलते बंद गागला धुलाड़ा कुठेड़ सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी गई है। सड़क बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से गागला, धुलाड़ा और कुठेड़ सड़क 21 दिन से अवरुद्ध पड़ी थी। कारणवश लोग काफी परेशान थे। अब जब मार्ग बहाल हो गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली है।