उभांव थाना अंतर्गत चौकिया स्थित एसडीएम आवास के पास शुक्रवार की भोर में करंट लगने से प्रकाश बसफोर 40 वर्ष ग्राम मनरा जखनिया गाजीपुर निवासी की मौत हो गई। मृतक बेल्थरारोड एसडीएम आवास के पास सड़क किनारे झोपडी लगाकर करीब एक दशक से परिजनों के साथ रहता था और सूप, दौरी समेत बांस के अन्य सामान बेचकर गुजर बसर करता था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम