दिनांक 2 सितंबर 2025 समय लगभग 2:00 बजे PRO से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कौड़िया में खनिज टीम के द्वारा एक जेसीबी मशीन एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली मुरूम का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर पुलिस थाना चंदिया में खड़ा करवाया गया।मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।