बरेली | सलैया गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के हेमराज नोरिया पुात्र करण सिंह नोरिया को खेत में करंट लग गया। बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं। गांव के लोग कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को तार ऊंचे करने के लिए आवेदन दे चुके है। इसके बाद उन्हें ऊंचा नहीं किया जा रहा है। करंट लगने पर हेमराज को ग्रामीणों ने अस्पताल ले जाकर उसे भर्ती कराया।