जिले के एटलस पोखरा इलाके में विवाहिता की मौत को लेकर मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया कहा कि मेरी बिटिया को गला दबाकर हत्या की गई वही ससुराल पक्ष का कहना है की पहली डिलीवरी थी महिला अस्पताल में भर्ती थी जहां हालत नाजुक हुए इसके बाद इन्हें चक्रपानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया उनकी मौत हो गई शव को पुलिस में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया