वन मंडल कटघोरा में घूम रहे 52 हाथियों में से 44 हाथी गुरुवार सुबह फिर से खेतों में पहुंच गए। ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े और शोर मचाया, तब खेतों से निकलकर जंगल की ओर भागे। हाथियों का झुंड अभी भी कोरबी के आसपास ही घूम रहा है। 8 हाथी पसान रेंज में घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 44 हाथियों के झुंड में बच्चे होने की वजह से गांव के आसपास नहीं जा रहे हैं। स्टेट हा