कंचनपुर गांव के पास बारिश के कारण सड़क की पटरी बह गई और सड़क टूट गई है। राहगीरों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राहगीरों ने सड़क की पटरी सही कराए जाने की मांग की है ताकि राहगीरों को आने-जाने में समस्या ना हो। राहगीर हरिओम मायाराम सहित कई लोगों ने मंगलवार दोपहर 2:30 बजे शसड़क सही कराए जाने की मांग की।