राघोगढ़ में NH 46 की साड़ा कॉलोनी से दोराना जाने वाली सर्विस रोड पर 8 सितंबर को एलपीजी गैस से भर बड़े टैंकरों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर हटाया गया। 8 सितंबर को एसडीएम रवि मालवीय ने बताया, डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार नायब तहसीलदार पुलिस की टीम ने कार्यवाही की। हाईवे पर अवैध पार्किंग में दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। टैंकर में विषैली गैस से खतरा है।