दौसा के सदर थाना क्षेत्र मे भांडारेज के समीप कृष्णा स्कूल के पास बीती रात एक बाइक में आग लग गई। आग लगने की सूचना सदर पुलिस को मिली तो सदर थाना पुलिस मय जाप्ते के घटना सस्थल पर पहुंची और घटना के कारण और बाइक के स्वामी के बारे में जांच और खोजबीन शुरू की। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका।